Monday, January 2, 2012

आखिरी सहारा

जब जग में ना कोई अपना ,ना कोई पराया हो ,
जिंदगी की कश्ती का ना  कोई किनारा हो ,
तो क्या मृत्यु ही आखिरी सहारा हो??

जब ह्रदय के आकाश में काली घटा का साया हो ,
क्षण -प्रतिक्षण इस भीड़ में घुटता दम हमारा हो,
तो क्या मृत्यु ही आखिरी सहारा हो??

जब वर्त्तमान पर भरी भूत और भविष्य का ना कोई ठौर ठिकाना हो,
चहरे  पर उदासी और आँखों में सागर सा नज़ारा हो ,
तो क्या मृत्यु ही आखिरी सहारा हो??


नहीं ,
मृत्यु ही आखिरी सहारा ना होगा ,
इन कश्तियों का किनारा ना होगा ,
ये तो अंत होगा,
सिर्फ अंत
जिसके बाद कोई नजारा ना होगा ........

3 comments:

  1. बेहतरीन ख्याल ...

    ReplyDelete
  2. तुम अपने ब्लॉग को नीचे लिखे एड्रेस परे जाकर पंजीकृत करवा लो :
    http://www.hamarivani.com/
    और setting में जाकर word verification हटा लो

    ReplyDelete
  3. I just love this poetry of urs,,,,,fantastic,,,superb composition........

    ReplyDelete

तुम और मै का हम बनना

 पल पल बदलती दुनिया में  कुछ लम्हे ऐसे भी है जो कभी नहीं बदलते तुम्हारे साथ बिताये लम्हे एक स्थिर चट्टान से हैं  जो हमेशा मजबूती के साथ हमार...