Wednesday, February 15, 2012

कभी

कभी बारिश की बूंदों में नहा कर तो देखो ,
अपने मन की प्यास बुझा कर तो देखो ,

देखो सपने सब हो अपने ,
सभी को अपना बना कर तो देखो ,

माँ से बिछड़े बच्चों को ,
कभी गले लगा कर तो देखो ,

सदियों से बंद इन कमरों में कभी ,
धूप की एक किरण ला कर तो देखो ,

सूखे मुरझाये पौधों में कभी ,
पानी की फुहार डाल कर तो देखो ,

बदल जायेंगे सब ,सब के सब ,
बस एक बार ,
एक बार अपने आप को बदल कर तो देखो .....

3 comments:

  1. बहुत खूब
    सुन्दर आशावादी रचना
    उत्प्रेरक भी

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत धन्यवाद मामाजी

    ReplyDelete
  3. soooooooooooooooo inspiring,,,,,,,,,,,,keep going on!!!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete

तुम और मै का हम बनना

 पल पल बदलती दुनिया में  कुछ लम्हे ऐसे भी है जो कभी नहीं बदलते तुम्हारे साथ बिताये लम्हे एक स्थिर चट्टान से हैं  जो हमेशा मजबूती के साथ हमार...