Thursday, March 15, 2012

बहते झरने

ये झरने जो है बहते ,
ये अपनी दास्ताँ है कहते ,

ये क्या-क्या है सहते,
ये कल-कल क्यों कहते ,
ये क्यों यु ही बहते ??


ये सहते है चोटें जो पत्थर से खाई ,
ये कहते है कल-कल की ,
कल पाउँगा में खुशी हर भुलाई ,
ये यूँ ही  बहते ही रहते ,
की 
किसी मोड पर होगी मंजिल से मुलाकात ,
हमसफ़र मिलेंगे ,मिलकर बाते करेंगे,
कुछ देर ठहर हम फिर आगे बढ़ेंगे,,.. 

2 comments:

  1. किसी मोड पर होगी मंजिल से मुलाकात
    यही सच है
    सुन्दर रचना ... सोच

    ReplyDelete

तुम और मै का हम बनना

 पल पल बदलती दुनिया में  कुछ लम्हे ऐसे भी है जो कभी नहीं बदलते तुम्हारे साथ बिताये लम्हे एक स्थिर चट्टान से हैं  जो हमेशा मजबूती के साथ हमार...