आज ,
आज का दिन बहुत खास है ,
तो क्यों न ,
एक शुरुवात करो ,
नए आयाम नए लक्ष्य बनाकर ,
ठान लो आज अपने मन में ,
बदलाव की आंधी उठाने की ,
कुछ पाने की कुछ कर दिखने की ,
एक नया संसार बनाने की ,
ये वक्त ,
ये वक्त ठहरने का नहीं है ,
ये वक्त है आगे बढ़ने का ,
तो आज ,
आज शुरुवात करो ,
तारों सा जगमगाने की ,
हवाओ सा गुनगुनाने की ,
चिड़ियों सा चहचहाने की ,
आज ,
आज शुरुवात करो ,
बादलों सा गरजने की ,
चट्टानों सा अकड़ने की ,
तुफ़ा सा मचलने की ,
आज ,
आज शुरुवात करो ,
जिंदगी को जीने की ,
अपनी खुशियाँ सजोने की ,
अपनी कमियों को खोने की ,
एक नए रूप में पहचान की ,
आज तुम शुरुवात करो .
आज की ये शुरुवात ही ,
आपके काम आएगी ,
आप की ये जिंदगी और भी ज्यादा संवर जायेगी ....
very inspiring,,,,,,,,,,,,,,,,,,,lvly poetry,,,,
ReplyDeleteआज ,
ReplyDeleteआज शुरुवात करो ,
जिंदगी को जीने की ,
सुविचार युक्त सुन्दर रचना ...
'आगाज़' है तो 'अंजाम' भी होगा.
बहुत बढ़िया!
ReplyDeleteबिलकुल सही लिखा आपने सुशांत भाई... बहुत बढ़िया!!!
ReplyDeleteमैंने कमेन्ट किया था कहाँ चला गया
ReplyDelete