उड़ना है पर 'पर ' नहीं ,
देखने है सपने पर,
आँखों में नींद नहीं ,
दौड़ कर पानी है रफ़्तार पर ,
पैरों में दम नहीं ,
सोचना है अपने बारे में पर ,
मस्तिष्क एकाग्र नहीं ,
करना है चिंतन पर ,
यहाँ शांति है नहीं ,
बोलना है सच पर ,
मुख में स्वर नहीं ,
करनी है कुछ बात पर ,
आप साथ है नहीं ,
उड़ना है पर'पर'नहीं |
देखने है सपने पर,
आँखों में नींद नहीं ,
दौड़ कर पानी है रफ़्तार पर ,
पैरों में दम नहीं ,
सोचना है अपने बारे में पर ,
मस्तिष्क एकाग्र नहीं ,
करना है चिंतन पर ,
यहाँ शांति है नहीं ,
बोलना है सच पर ,
मुख में स्वर नहीं ,
करनी है कुछ बात पर ,
आप साथ है नहीं ,
उड़ना है पर'पर'नहीं |
उड़ान के लिए पर की क्या जरूरत ...
ReplyDeleteउड़ो इतना कि परिंदे भी मात खा जाएँ ..
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति
मन में आत्मविश्वास लाना होगा .. ये सब अपने आप आ जाएगा ...
ReplyDeletekya baat....
ReplyDelete